बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंच गई हैं. वह यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के अतिम संस्कार में शामिल होंगी.
Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives in Delhi, will attend cremation ceremony of first lady Surva Mukherjee today. pic.twitter.com/u8WrUbNnre
— ANI (@ANI_news) August 19, 2015
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शेख हसीना की अगवानी की. इसके बाद पड़ोसी देश की प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की.
Delhi: Bangladesh PM Sheikh Hasina meets President Pranab Mukherjee pic.twitter.com/P8Nsv0og7D
— ANI (@ANI_news) August 19, 2015
हसीना के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने मंगलवार को ही कहा था कि हसीना बुधवार को शुभ्रा मुखर्जी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हसीना के साथ विदेश मंत्री एएच महमूद अली, हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना और बेटी साइमा वाजिद आएंगी. शुभ्रा मुखर्जी के हसीना और रेहाना से घनिष्ठ संबंध थे.करीम ने बताया कि हसीना सुबह ढाका से रवाना होंगी और शाम को वापस लौटेंगी. साल 1975 में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दिल्ली में निर्वासन में रहीं हसीना के शुभ्रा और मुखर्जी परिवार से अच्छे संबंध थे. तख्तापलट के बाद भारत ने हसीना और रेहाना को करीब छह साल के लिए शरण दी थी. शुभ्रा मुखर्जी का पैतृक घर पश्चिमी बांग्लादेश के नरेल जिले में भद्राबिला गांव में है, जहां वह आखिरी बार मार्च 2013 में आई थीं.
राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने जताया शोक
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की दुआ की. उन्होंने राष्ट्रपति मुखर्जी और उनके शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.
इससे पहले नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग ने बताया कि हसीना ने राष्ट्रपति मुखर्जी से फोन पर बात कर उनकी पत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया. हसीना बुधवार सुबह दिल्ली आएंगी और राष्ट्रपति भवन जाकर मुखर्जी के प्रति शोक संवेदना भी प्रकट करेंगी.