scorecardresearch
 

बेंगलुरु में कार के अंदर प्रताड‍़ि‍त हुई महिलाएं, घटना कैमरे में कैद

बेंगलुरु में अपनी कार के अंदर बैठी पांच महिलाओं का सबसे भयानक सपना उस समय सच के करीब पहुंच गया, जब उनकी कार को कुछ लोगों ने खोलने की कोश‍िश की. हालांकि उनके चिल्‍लाने पर बदमाश भाग गए, लेकिन महिलाओं ने इस हादसे का वीडियो बना लिया.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

बेंगलुरु में अपनी कार के अंदर बैठी पांच महिलाओं का सबसे भयानक सपना उस समय सच के करीब पहुंच गया, जब उनकी कार को कुछ लोगों ने खोलने की कोश‍िश की. हालांकि उनके चिल्‍लाने पर बदमाश भाग गए, लेकिन महिलाओं ने इस हादसे का वीडियो बना लिया.

Advertisement

महिलाओं का शहर में अज्ञात लोगों ने पीछा किया और उन्हें प्रताड़ित किया. लेकिन उनकी चीख-पुकार को कोई भी सुनने वाला नहीं था. यह घटना शनिवार को रात साढ़े 11 बजे के करीब हुई, जब बाहर सैर पर निकली महिलाओं ने एमजी मार्ग पर एक आइसक्रीम पार्लर पर अपनी कार रोकी और पाया कि अज्ञात लोग उनकी गाड़ी के दरवाजे खोलने की कोशिश कर रहे थे.

पीड़िताओं में से एक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वो महिलाएं गाड़ी में बैठकर अपने ड्राइवर के आने का इंतजार कर रही थीं, तो अज्ञात लोग उन्हें घूर रहे थे. वे उनकी गाड़ी के आस-पास खड़े थे और उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की.

ड्राइवर महिलाओं के लिए आइसक्रीम लाने गया था. पुलिस ने कहा, शिकायत के अनुसार पहले तीन लोग महिलाओं को घूर रहे थे, उसके बाद दो अन्य उनके साथ शामिल हो गए और उन्होंने कार के दरवाजे खोलने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने बार-बार मदद के लिए चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश लोग घटनास्थल से भाग गए.

Advertisement

महिलाओं ने उन पुरुषों का वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है. वीडियो में कार के आसपास पुरुषों को खड़ा देखा जा सकता है और महिलाएं लगातार मदद की पुकार लगा रही थीं. डीसीपी (सेंट्रल) संदीप पाटिल ने कहा कि जब यह घटना घटी उस वक्‍त उन महिलाओं के पति पास में ही दूसरी कार में मौजूद थे.

नगर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. नगर पुलिस आयुक्त एम.एन. रेड्डी ने बेंगलुरु में कहा, ‘पीछा करने, आपराधिक धमकी और महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी विभिन्न धाराएं उन लोगों के खिलाफ लगाई गई हैं. हमें मामले की जांच करने दें. अपराधियों को पकड़ने दें.’

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement