अगर आपने अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, तो जल्द करा लीजिए. बुधवार को आयकर विभाग ने कहा कि जुलाई 2014 से अगस्त 2015 के बीच खोले गए सभी एनआरआई के बैंक अकाउंट, बीमा अकाउंट और स्टोक्स अकाउंट आधार कार्ड से 30 अप्रैल तक लिंक हो जाना चाहिए. अगर खाताधारक ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
Timelines for closure of financial accounts under Rule 114H (8) of the Income Tax Rules,1962 under alternative procedure of FATCA specified.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) Apri l 11, 2017
खाता ब्लॉक होने पर किसी तरह का लेनदेन नहीं किया जा सकेगा. आयकर विभाग ने कहा कि विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) के तहत सभी खाताधारक 30 अप्रैल तक अपनी केवाईसी जानकारी एवं आधार नंबर बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों को हरहाल में उपलब्ध करा दें. भारत और अमेरिका ने कर चोरी रोकने के लिए FATCA के तहत 31 अगस्त 2015 को एक समझौता किया है, जिसमें खाता धारकों के वित्तीय लेन-देन की जानकारी एक दूसरे से साझा करने का प्रावधान किया गया है. अभी तक कई एनआरआई के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं.