scorecardresearch
 

बैंक ऑफ राजस्थान का आईसीआईसीआई बैंक में होगा विलय

बैंक आफ राजस्थान ने मंगलवार को घोषणा की कि वह देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक में अपना विलय करेगा. इस विलय के संबंध में आईसीआईसीआई बैंक और बैंक आफ राजस्थान के बीच सहमति बनी.

Advertisement
X

बैंक आफ राजस्थान ने मंगलवार को घोषणा की कि वह देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक में अपना विलय करेगा. इस विलय के संबंध में आईसीआईसीआई बैंक और बैंक आफ राजस्थान के बीच सहमति बनी.

शेयर बाजार की ताजा स्थिति के हिसाब से बैंक आफ राजस्थान का मूल्य 1,500 करोड़ रुपये आंका गया है. बैंक आफ राजस्थान ने स्टाक एक्सचेंजों को दी अधिसूचना में बताया कि बैंक में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी रखने वाले तायल परिवार ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ विलय का मंगलवार को एक समझौता किया.

बैंक में तायल परिवार की करीब 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है और रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए उसे बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 10 प्रतिशत पर लाने की जरूरत है. बैंक आफ राजस्थान देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. इसके प्रवर्तकों (तालय समूह) द्वारा बैंकिंग नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोप में इस साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने इस पर विभिन्न नियमों के तहत 25 लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ प्रवर्तकों पर कई पाबंदियां लगा दीं.

Advertisement

बैंक आफ राजस्थान पर लेनदेन में अनियमितताएं, दस्तावेजों में गड़बड़ी, एंटी मनी लांडरिंग के नियमों का उल्लंघन करने, ग्राहकों के बारे में जानकारी रखने में ढीलाढाली और कंपनियों के खातों के रखरखाव में अनियमितताओं का आरोप है. रिजर्व बैंक ने डेलायट हैसकिन्स एंड सेल्स को बैंक आफ राजस्थान के खातों का विशेष अंकेक्षण कराने का दायित्व सौंपा था.

फर्म ने अंतरिम रिपोर्ट दे दी है. 1943 में स्थापित बैंक आफ राजस्थान की 463 शाखाएं हैं. इसके ग्राहकों की संख्या 20 लाख से अधिक है. दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 44.7 करोड़ रुपये रह गया. इससे एक वर्ष पूर्व इसी अवधि का लाभ 49.21 करोड़ रुपये था.

Advertisement
Advertisement