scorecardresearch
 

कई बैंक घोटालों पर संसद की समिति ने उर्जित पटेल को किया तलब

बताया जा रहा है कि यह समिति गवर्नर से हाल में सामने आए बैंकिंग घोटालों पर पूछताछ करेगी. जिसमें आईसीआईसीआई और एनपीए से जुड़े सवाल भी किए जाएंगे.

Advertisement
X
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल

Advertisement

बैंक घोटालों को लेकर जहां विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं, इस बीच संसद की एक समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को समन किया है. उर्जित पटेल को 17 मई को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

बताया जा रहा है कि यह समिति गवर्नर से हाल में सामने आए बैंकिंग घोटालों पर पूछताछ करेगी. जिसमें आईसीआईसीआई और एनपीए से जुड़े सवाल भी किए जाएंगे.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली की अगुवाई वाली वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने मंगलवार को वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार से बैंकिंग क्षेत्र पर कई सवाल पूछे. समिति की यह बैठक हाल में पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए दो अरब डॉलर के घोटाले के मद्देनजर महत्वपूर्ण है. पिछले कुछ महीनों में कई और बैंकिंग घोटाले भी सामने आए हैं. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी गलत वजहों से चर्चा में हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी सांसद निशिकान्त दुबे और कुछ अन्य सदस्यों का सवाल था कि कॉर्पोरेट ऋण पुनर्गठन जैसे माध्यम होने के बावजूद क्या रिजर्व बैंक डूबे कर्ज पर अंकुश लगाने में विफल हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी समिति के सदस्य हैं. वह भी बैठक में मौजूद थे.

उर्जित पटेल ने हाल में कहा था कि रिजर्व बैंक के पास सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से संबंधित मामलों को देखने के लिए पर्याप्त अधिकार नहीं हैं. एक अन्य सूत्र ने कहा, 'हम यह जानना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक गवर्नर को किस तरह के अधिकार चाहिए.' सूत्र ने कहा कि नियमन महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. यही वजह है कि गवर्नर को बुलाया गया है.

समिति ने सार्वजनिक और निजी बैंकों में सामने आए विभिन्न घोटालों पर विचार विमर्श किया. यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का भी मुद्दा उठा, सूत्र ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक सहित सभी वाणिज्यिक बैंकों पर चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement