scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने PM मोदी को किया फोन और कहा- शुक्रिया

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार टेलीफोन बातचीत के दौरान, 'अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कॉप 21 सम्मेलन के सफल परिणामों में सकारात्मक भूमिका और नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया.'

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में उनकी नेतृत्व की भूमिका के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत ने पेरिस में संपन्न हुए सम्मेलन में 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभाई जिससे आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा.

ओबामा ने मोदी को क्या कहा
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार टेलीफोन बातचीत के दौरान, 'अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कॉप21 सम्मेलन के सफल परिणामों में सकारात्मक भूमिका और नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया.' ओबामा ने कहा, 'भारत ने पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.'

तीन दिन पहले 195 देशों ने वैश्विक तापमान को सीमित करने के प्रयासों के तहत एक समझौते पर सहमति जताई थी. इसके लिए दो सप्ताह तक गहन मंथन चला था.

Advertisement

फ्रांस की राजधानी पेरिस में सम्मेलन से इतर ओबामा ने मोदी से मुलाकात की थी और पेरिस में मैराथन वार्ता के बीच दिल्ली लौटे मोदी से फोन पर भी बात की थी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement