scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने हवाई द्वीप में मनाया क्रिसमस

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने परिवार के साथ हवाई द्वीप में सादगी से क्रिसमस मनाया.

Advertisement
X

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने परिवार के साथ हवाई द्वीप में सादगी से क्रिसमस मनाया.

ओबामा के साथ उनकी पत्‍नी मिशेल और उनकी बेटियां मालिया और साशा थीं. बाद में शिकागो से उनके नजदीकी मित्र मार्टी नेसबिट और चिकित्‍सक एरिक व्‍हाइटकर भी उनके साथ खुशिया मनाने पहुंचे.

ओबामा परिवार ने पारंपरिक क्रिसमस रात्रि भोज किया और एक क्रिसमस ट्री भी सजाया. उल्‍लेखनीय है कि ओबामा ने अपने बचपन का काफी हिस्‍सा हवाई में बिताया है और पिछले कुछ वर्षों से वे क्रिसमस की छुट्टियां बिताने यहीं आते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement