इस दीवाली के मौके पर अमेरिका का राष्ट्रपति भवन भी रोशनी से जगमग हो उठा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दीवाली मनाई.
मंत्रोच्चार भी किए गए
व्हाइट हाउस में पहली बार इस तरह की दीवाली मनाई गई. ओबामा ने मौके और दस्तूर का पूरा लुत्फ उठाया. इस मौके पर उन्होंने कैंडल जलाए. 'असतो मा सद्गमय' का मंत्रोच्चार भी किया गया. ओबामा ने इस मौके पर शुभकामना दी कि हम अंधकार से प्रकाश की ओर जाएं.