अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का हनुमानजी के प्रति खास आस्था है. वो अकसर अपनी जेब में हनुमान की प्रतिमा स्वरूप एक छोटी सी मूर्ति अपने पास रखते है, जो इस बार उन्होंने भारत आने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी को दिखाई भी है.
हनुमानजी के प्रति खास आस्था के कारण अमेरिका में चुनाव से पहले दिल्ली के हनुमान मंदिर से उनके लिए एक हनुमानजी की प्रतिमा भी भेजी गई थी. हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस के पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा, 'अमेरिका में चुनाव से पहले हमने करोलबाग मंदिर से उनके लिए प्रतिमा भेजी थी. उसके बाद वो भारी मत से जीते थे. ओबामा पर हनुमानजी की खास कृपा है.'