अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी का नाम सुरक्षा कारणों से संभवतः हटा दिया गया है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ओबामा को वाराणसी के प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होना था. यह खबर इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी के चुनावी क्षेत्र और वाराणसी के धार्मिक महत्व की वजह से ओबामा के कार्यक्रम में इसे जगह दी गई थी लेकिन 26 दिसंबर को भारत में ओबामा के दौरे के इन-चार्ज कैथलीन स्टीफन के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अब ओबामा यहां नहीं जाएंगे. खबर के मुताबिक यह यात्रा इसलिए टाल दी गई है क्योंकि वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं.
केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने बताया कि वाराणसी दौरा सबसे पहले भेजे गए कार्यक्रम का हिस्सा था लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह ओबामा के वर्तमान कार्यक्रम में भी शामिल है या नहीं.
गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ओबामा के दौरे के लिए अत्यंत भीड़ वाले इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बना पाना मुश्किल होगा साथ ही घाट और इसके आसपास के होटलों को भी खाली करना होगा जो संभव नहीं है.
वाराणसी के मेयर गोपाल मोहले ने अखबार को बताया कि उन्हें ओबामा के संभावित कार्यक्रम की अब तक कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमें इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है, वैसे भी अब अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे में केवल एक हफ्ते का समय है तो ऐसे में इस कार्यक्रम का होना नहीं संभव है.’
वाराणसी के डीआईजी एस के भगत ने कहा, ‘ओबामा के दौरे को लेकर अभी तक कोई अलर्ट या प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है.’
राष्ट्रपति ओबामा के दौरे से पहले दिसंबर में भारत आई एक अमेरिकी टीम ने भी यहां का दौरा नहीं किया था जबकि वो आगरा गई थी जहां तय कार्यक्रम के मुताबिक ताजमहल देखने ओबामा को जाना है.