अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद बराक ओबामा ने अपना कामकाज संभालने की तैयारियाँ शुरु कर दी हैं. साथ ही ओबामा ने अपनी टीम के सदस्यों का चयन भी शुरु कर दिया है.
औपचारिक रुप से कामकाज संभालने के लिए अभी उनके पास 20 जनवरी तक का समय है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओबामा ने इलिनॉय के डेमाक्रेट सीनेटर रैम इमैनुएल को चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बनने का न्यौता दिया है. वे पहले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार भी रह चुके हैं.
माना जा रहा है कि ओबामा जल्द ही नए वित्त मंत्री की नियुक्ति भी करेंगे. सूत्रों के अनुसार इस पद के लिए जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें सेंट्रल बैंक के प्रमुख टिमथी गेथनर और पूर्व वित्त मंत्री लैरी समर्स का नाम भी शामिल है.
ऐसा भी माना जा रहा है कि ओबामा रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स को पद पर बने रहने को कह सकते हैं.