बराक हुसैन ओबामा ने एक भव्य समारोह में अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. इसके साथ ही ओबामा ने अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनकर नया इतिहास रच दिया है.
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि ओबामा ने उसी बाइबिल से शपथ ली, जिससे कभी अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी. भव्य समारोह में हर तरफ 'ओबामा-ओबामा' के नारे गूंज रहे थे. ओबामा से पहले जो बाइडन ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह में ओबामा का पूरा परिवार शिरकत कर रहा है. समारोह में जॉर्ज बुश सीनियर, जिमी कार्टर समेत सभी जीवित पूर्व राष्ट्रपति मौजूद हैं. देश-विदेश के अनेक मेहमानों समेत स्टीवन स्पीलबर्ग व मोहम्मद अली सरीखी हस्तियां भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन रहे हैं. कुल संख्या के हिसाब से देखा जाए, तो समारोह में करीब 20 लाख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
समारोह से पूर्व ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पत्नी लॉरा बुश को तोहफा दिया. चर्च में प्रार्थना करने पहुंचे ओबामा को पोप ने आशीर्वाद दिया.