परमाणु हथियारों के भंडार की समाप्ति सहित अमेरिका और दुनिया के लिए लक्ष्यों को तय करने के योगदान तौर पर सम्मानित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शांति के नोबेल पुरस्कार को स्वीकार किया.
अमेरिका से सभी देशों को आशाएं
नार्वे की शांति की नोबेल पुरस्कार समिति की घोषणा की प्रतिक्रिया में ओबामा ने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके कई सुधारक हस्तियों की सूची में शामिल होने के लिए स्वयं को योग्य नहीं मानता.’’ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से अपने संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा, ‘‘नोबेल समिति के निर्णय से मैं आश्चर्यचकित और बहुत अभिभूत हूं. ’’ ओबामा ने कहा कि वह इस सम्मान को अपनी उपलब्धियों को मान्यता के तौर पर नहीं देखते, बल्कि अमेरिकी नेतृत्व में सभी देशों के लोगों की व्यक्त की आशाओं की पुष्टि के तौर पर देखते हैं.
साझा चुनौतियों के सामना की जरूरत
उन्होंने कहा कि शांति पुरस्कार का श्रेय उन सभी को जाना चाहिए जो न्याय और सम्मान के लिए प्रयास करते हैं. ओबामा ने कहा कि सभी देशों के समक्ष 21वीं सदी के साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्रवाई के आह्वान के तौर पर उन्होंने इसे स्वीकार किया है.