scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में जीते बराक ओबामा

अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद बराक ओबामा का राष्‍ट्रपति बनना तय हो गया है. ओबामा अमेरिका के 44वें और पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति होंगे. रुझानों के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत के लिए जरूरी आंकड़े प्राप्‍त हो चुके हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद बराक ओबामा का राष्‍ट्रपति बनना तय हो गया है. ओबामा अमेरिका के 44वें और पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति होंगे. रुझानों के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत के लिए जरूरी आंकड़े प्राप्‍त हो चुके हैं.

कुल 538 सीटों में से 512 सीटों के परिणाम सामने आ रहे हैं जिनमें से डेमोक्रेटिक पार्टी को अब तक 337 सीटें मिलने की उम्‍मीद है जबकि रिपब्लिकरन पार्टी 179 सीटें प्राप्‍त हो सकती हैं.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार जॉन मैक्‍केन ने अपनी हार स्‍वीकार करते हुए ओबामा को उनकी जीत पर बधाई दी है. मैक्‍केन ने ओबामा की पूरी मदद करने का आश्‍वासन देते हुए कहा कि देशहित में दोनों मिलकर काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement