अमेरिका में राष्ट्रापति चुनाव से चंद घंटों पहले ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा की नानी का निधन हो गया. 86 साल की मेडलिन डनहम कैंसर से की बीमारी से पीड़ित थी.
ओबामा अपनी नानी के बेहद करीब थें और इसीलिए दस दिन पहले वे चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर अपनी नानी के पास होनोलुलू पहुंचे थे. राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा की हवा शुरू से बुलंद है. ओबामा की तमन्ना थी कि जब वे बुलंदियों को छुएं तो उनकी नानी भी उनके साथ रहें, लेकिन ऐसा हो ना सका.
माना जा रहा है कि मेडलिन डनहम की मौत के बाद बहुत ओबामा की मज़बूती में सहानुभूति का पहलू भी जुड़ जाए.