scorecardresearch
 

बराक ओबामा के आईपॉड में है 2000 गाने

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आईपॉड में दो हजार गीतों का संग्रह है और इसमें स्टीवी वंडर और बॉब डिलन के क्लासिक गाने शामिल हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आईपॉड में दो हजार गीतों का संग्रह है और इसमें स्टीवी वंडर और बॉब डिलन के क्लासिक गाने शामिल हैं.

Advertisement

ओबामा ने ‘रोलिंग स्टोन’ पत्रिका को दिये साक्षात्कार में कहा कि उनके आईपॉड में अब करीब दो हजार गाने हैं और यह उनके लिये खुशी का एक बड़ा जरिया है. उन्‍होंने कहा कि वे शायद अब भी नये गानों के मुकाबले अपने बचपन के गानों को ज्‍यादा महत्‍व देते हैं.

ओबामा के मुताबिक स्टीवी वंडर, बॉब डिलन, आर एंड बी, माइल्स डेविस और जॉन कोल्ट्रेन में अब भी काफी कुछ बाकी हैं. ये पुराना संगीत है. ओबामा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह ओपरा के शौकीन नहीं हैं लेकिन ऐसे दिन भी रहे हैं जब वह मारिया कैलास के संगीत को पसंद करते थे.

Advertisement
Advertisement