जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवार वालों के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर उनकी शहादत को सलाम कर रहा है. सीआरपीएफ के इन वीर जवानों पर आतंकियों ने छुपकर वार किया है जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने 100 घंटे के अंदर ही दे दिया. जहां पूरे देश में पुलवामा हमले को लेकर आक्रोश है तो वहीं वीर सपूतों के सहयोग के लिए लोगों ने दिल परिवार वालों का सहयोग भी किया है. शहीद परिवारों की मदद के लिए 'भारत के वीर' पोर्टल पर पिछले 5 दिनों में कल्याण कोष में देशवासियों ने 30 करोड़ जमा कराए हैं. जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 'भारत के वीर' की शुरुआत 2017 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था इसका मकसद यह था कि लोग बढ़-चढ़कर देश के जवानों के कल्याण के लिए कदम उठाएं. 2017 से लेकर 14 फरवरी यानी पुलवामा हमले से पहले 'भारत के वीर' पोर्टल और एप्प पर देश की जनता ने 20 करोड़ रुपये सैनिकों के कल्याण कोष में भेजे थे. लेकिन 14 फरवरी यानी पुलवामा हमले के बाद 5 दिनों के भीतर देश के लोगों ने शहीद वीर सपूतों के परिवार वालों के लिए 30 करोड़ रुपये कल्याण कोष में भेजे हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.
पूरे देश से भारत के वीर पोर्टल पर मिलने वाले आपार समर्थन को गृह मंत्रालय ने भी सराहा है. पोर्टल की तरफ से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'हम भारत के वीर पोर्टल को मिले असीम समर्थन के लिए सभी धन्यवाद करते हैं. हर शहीद जवान के परिवार को आपके दिए योगदान की मदद से अधिकतम 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. आप अब भी इस पोर्टल पर अपनी मदद भेज सकते हैं, जिसका इस्तेमाल सभी परिवारों की सहायता के लिए किया जाएगा.'
We thank you for the overwhelming support to #BharatKeVeer portal. Your contribution has helped the families of all CAPF martyrs receive the maximum amount of Rs 15 lakh per family. However, you can still contribute to the corpus which will be ustilised to support all families.
— Bharat Ke Veer (@BharatKeVeer) February 18, 2019
आपको बता दें कि इस 'भारत के वीर' पोर्टल और ऐप पर देश के कोने-कोने से इतना रिस्पांस को मिला कि यह ऐप ही क्रैश हो गया जबकि पोर्टल हैंग हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 'भारत के वीर' वेबसाइट पर तो जनसमर्थन मिल ही रहा है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार अलग-अलग अर्धसैनिक बलों के टि्वटर फॉलोअर भी बढ़ रहे हैं. 'आजतक' को मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी यानी पुलवामा हमले के बाद सीआरपीएफ के टि्वटर फॉलोअर्स 2 लाख 42 हजार से बढ़कर 3 लाख 33 हजार हो गए. यानी, 5 दिनों के भीतर करीब 90 हजार ट्विटर फॉलोवर बढ़े. वहीं आईटीबीपी बीएसएफ, एसएसबी, असम राइफल और एनएसजी के टि्वटर फॉलोअर की बात करें तो वो भी 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गए हैं.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरे देश में गुस्सा है, जगह-जगह आतंक को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. तो वहीं जवानों के शव जब उनके घर पहुंच रहे है तो लोग भारी तादात में पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजली दे रहे हैं. देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जवानों के सहयोग में खड़ा होकर देशवासी उनके परिवार वालों का कुछ ही सही लेकिन सहयोग करना चाहते हैं.