पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ता बर्षा हांसदा का शव पेड़ से लटका मिला. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि बर्षा आदिवासी समुदाय का था और पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था. बेरहमी से हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया.
बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना पर बीजेपी ने ट्वीट कर सवाल उठाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित इस राज्य में राजनीतिक हत्याओं पर उदारवादी अब तक चुप क्यों हैं? यदि बीजेपी शासित राज्य में ऐसा होता तो क्या वे चुप होते?
Barsha Hansda, a tribal BJP worker from Paschim Medinipur, was hanged to death by TMC goons.
Why are the liberals so silent now on these brutal political murders in TMC ruled West Bengal? Would they be so silent if this was a BJP ruled state? pic.twitter.com/yhPADzb1UY
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) November 15, 2019Advertisement
बीजेपी ने आरोप में कहा है कि उसके कार्यकर्ता की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिछले दो दिन से इस इलाके में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आई थीं. बर्षा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.