दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिख कर राजधानी के जामिया नगर इलाके में हुई मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुसलमानों की स्थिति विशेषकर आतंकवाद से निपटने में उनकी भूमिका पर चर्चा के लिए समय भी मांगा है.
प्रधानमंत्री को भेजे एक पत्र में बुखारी ने कहा है. ‘देश के विभिन्न हिस्सों विशेषकर मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर और दिल्ली में हुए विस्फोटों की जांच के नाम पर मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी से मुस्लिम समुदाय आहत हुआ है.’
पत्र में लिखा गया है कि ऑल इंडिया मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन में समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुस्लिमों को निशाना बनाने पर नाराजगी जाहिर की थी. मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं और विद्वानों की एक बैठक बुखारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.
पत्र में बुखारी ने कहा, ‘सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों द्वारा मुसलमानों को निशाना बनाने की बढ़ती घटनाओं पर सम्मेलन में नाराजगी व्यक्त की गई और आतंकवाद के नाम पर खोजबीन में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.’