कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में हुए बटला हाउस मुठभेड़ की घटना को कभी ‘फर्जी’ नहीं कहा.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा ‘‘बटला हाउस मुठभेड़ मामले की जांच से जुड़े लोगों ने मुझे बताया था कि उस घटना में मारे गए एक व्यक्ति के सिर में गोलियों के अनेक निशान थे. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि दोनों ओर से गोलीबारी में ऐसा होना सम्भव नहीं लगता, और मैं उस बात पर अब भी कायम हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उस मुठभेड़ को फर्जी ठहरा रहा हूं.’’
उन्होंने इस मामले की जांच में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा करना इसलिये जरूरी है क्योंकि इस मामले में गिरफ्तार किये गए या फरार लोग गरीब परिवार से हैं और ज्यादा वक्त तक चलने वाली कानूनी प्रक्रिया को सहन नहीं कर सकेंगे.