scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने कहा- बटला एनकाउंटर सही था, मोदी सरकार के कसीदे पढ़े

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने पार्टी लाइन से हटकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर फर्जी नहीं था. इसके साथ कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की भी तारीफ की है.

Advertisement
X
शिवराज पाटिल, कांग्रेस नेता
शिवराज पाटिल, कांग्रेस नेता

Advertisement

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने पार्टी लाइन से हटकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर फर्जी नहीं था. इसके साथ कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की भी तारीफ की है.

बटला एनकाउंटर पर पार्टी लाइन से हटकर बयान
पंजाब के पूर्व गवर्नर शिवराज पाटिल ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर उन्हें कभी कोई शक नहीं था क्योंकि ये एक सही एनकाउंटर था. इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है. जबकि दिग्विजय सिंह समेत कई नेता इस एनकाउंटर को फर्जी बता चुके हैं और जांच की मांग की थी.

मोदी सरकार की तारीफ की
कांग्रेस नेता मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जो अच्छे हैं, उन्होंने मोदी सरकार को और वक्त देने की वकालत की. इसके साथ ही पाटिल ने कांग्रेस में बड़े बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस अपने अंदर बड़े स्तर पर बदलाव करे.

Advertisement

आतंक का कोई मजहब नहीं होता
शिवराज पाटिल की मानें तो आतंक का मजहब नहीं होता है और इसे किसी मजहब के चश्मे से देखना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि गलत विचारधार हमेशा समाज के लिए खतरनाक है. इसलिए समाज को एक बनाए रखने की कोशिश होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement