scorecardresearch
 

कर्नाटक सियासी संकट से बेफिक्र बागी विधायक, भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने में मशगूल

कांग्रेस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही जेडीए-कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं बीजेपी कर्नाटक का कहना है कि कुमारस्वामी अपने पद से इस्तीफा दें.

Advertisement
X
कर्नाटक के राज्यपाल के साथ बागी विधायक (फाइल फोटो-IANS)
कर्नाटक के राज्यपाल के साथ बागी विधायक (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

कर्नाटक में जहां एक ओर सियासी संकट जारी है वहीं कर्नाटक के एक बागी विधायक बीसी पाटिल सेमी फाइनल मैच का आनंद ले रहे हैं. बागी विधायक भारत और न्यूजीलैंड-भारत के बीच चल रहे ICC वर्ल्ड कप सेमी फाइनल का मैच देख रहे हैं.

कर्नाटक के बागी विधायक ने कहा है कि इंडिया भी जीतेगा और हम भी जीतेंगे. बागी विधायक का कहना है कि भारत सेमी फाइनल मैच जीतकर रहेगा और विश्वकप भी भारत में आएगा.

साथ ही उन्होंने सियासी लहजे में कहा कि इंडिया भी जीतेगा और हम भी जीतेंगे.गौरतलब है कि कांग्रेस में कुमारस्वामी की सरकार खतरे में हैं. कांग्रेस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही जेडीए-कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है.

वहीं बीजेपी कर्नाटक का कहना है कि कुमारस्वामी अपने पद से इस्तीफा दें. कर्नाटक में सियासी संकट के लिए विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही हैं.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी के संपर्क में बने हुए हैं. ऐसे में अगर कुमारस्वामी अपनी सरकार नहीं बचा पाते हैं, तो मामला बीजेपी की पड़ले में जा सकता है.

Advertisement
Advertisement