scorecardresearch
 

BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के दिल का ऑपरेशन, अस्पताल जाकर मिले गांगुली

सीने में दर्द की शिकायत के बाद BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गुरुवार रात कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके दिल का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल जाकर डालमिया से मिलने वालों में सौरव गांगुली भी शामिल थे.

Advertisement
X
डॉक्टरों की टीम डालमिया की सेहत पर निगरानी रख रही है
डॉक्टरों की टीम डालमिया की सेहत पर निगरानी रख रही है

सीने में दर्द की शिकायत के बाद BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गुरुवार रात कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके दिल का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल जाकर डालमिया से मिलने वालों में सौरव गांगुली भी शामिल थे.

Advertisement

75 वर्षीय क्रिकेट प्रशासक की पिछले कुछ समय से तबीयत ठीक नहीं है. परिवार के सदस्यों ने उन्हें बी एम बिड़ला हार्ट रिसर्च इंस्ट्टियूट में भर्ती कराया.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘सीने में दर्द के बाद जगमोहन डालमिया को रात नौ बजे के बाद बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक मेडिकल टीम उनके इलाज में जुटी है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.’

अंतिम सूचना मिलने तक ब्लॉकेज पाए जाने के बाद डालमिया के दिल की सर्जरी की गई. अस्पताल में मौजूद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ब्लॉकेज के कारण डालमिया की हार्ट सर्जरी हो रही है.’ डालमिया को जब अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया, उस समय उनके पुत्र अभिषेक और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी साथ थे. खेल मंत्री (पश्चिम बंगाल) अरूप बिस्वास के अलावा CAB के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement