सेंट लूशिया में पब में हंगामे के बाद खिलाड़ियों को नोटिस देने की बात से बीसीसीआई ने इनकार किया है. बोर्ड का कहना है कि वेस्टइंडीज में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. इससे पहले खबर आई थी कि वेस्ट इंडीज के सेंट लूशिया के एक पब में टीम इंडिया के छह खिलाड़ियों की भारतीय फैन्स के साथ हाथापाई की खबर है. कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत कहासुनी के साथ हुई थी. माडिया में मामला आने के बाद अब बीसीसीआई ने इस शर्मनाक घटना में शामिल 6 खिलाड़ियों को नोटिस जारी कर दिया है.
यकीन करना मुश्किल है लेकिन खबर यही है कि वेस्टइंडीज में सेंट लूशिया में सुपर 8 के अहम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद उसी रात यानी 11 मई की रात टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी एक रेस्तरां में पहुंचते हैं. एक ओर हिंदुस्तान में जहां करोड़ो फैन्स खिलाड़ियों के खराब खेल से आहत हैं, सन्न हैं वहीं इन खिलाड़ियों को हार से शायद कोई मतलब नहीं. हार की रात ही उनके लिए शायद मौज मस्ती ज्यादा मायने रखती है.
इन खिलाड़ियों में आशीष नेहरा, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा का नाम सामने आ रहा है. ये रेस्तरां ठीक उस होटल के सामने है जहां टीम इंडिया को ठहराया गया था. सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले आशीष नेहरा के साथ ही भारतीय फैन्स की कहासुनी शुरू हुई और बात कहासुनी से हाथापाई तक जा पहुंची. कहा ये भी जा रहा है कि हाथापाई में आशीष नेहरा की शर्ट भी फट गई थी. फिर इस धक्कामुक्की में युवराज सिंह भी शामिल हो गए. कहा ये भी जा रहा है कि मामला काबू से बाहर होता जा रहा था लेकिन वहां मौजूद लोगों के बीचबचाव से मामला शांत हुआ.
फर्क इससे नहीं पड़ता कि गलती खिलाड़ियों की थी या फिर वहां मौजूद भारतीय फैन्स की. लेकिन हार के बाद भी वो भी उसी रात किसी पब या रेस्तरां में मौज मस्ती के लिए मौजूद रहना क्या जायज है. मामला और भी ज्यादा हैरान करने वाला इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले भी टीम इंडिया ने कई बार हार के बाद कुछ ऐसी ही हरकतों से टीम का नाम खराब किया है. हालांकि 11 मई की रात की इस घटना का युवराज ने ट्विटर पर खंडन किया है लेकिन हिंदुस्तान पहुंचने पर खिलाड़ियों को अपनी हरकत का जवाब देश के सामने देना ही होगा.