देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल 'आज तक' ने BCS रत्न अवॉर्ड में भी धूम मचा दी. 'आज तक' को एक बार फिर बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है. 'आज तक' की एंकर श्वेता सिंह को बेस्ट (फीमेल) एंकर अवॉर्ड और पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट (मेल) एंकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं india today को बेस्ट चैनल और so sorry को बेस्ट पॉलीटून्स का अवॉर्ड मिला. आपको बता दें कि so sorry को 2015 में भी बेस्ट पॉलीटून्स का अवॉर्ड मिला था.
हाल ही में 'आज तक' की एंकर श्वेता सिंह को 'दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन' के बेस्ट जर्नलिस्ट के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर, सर्वश्रेष्ठ प्रोड्यूसर और रिपोर्टर का अवॉर्ड मिल चुका है.
'आज तक' के ताज में सम्मान के हीरे दमकते रहे हैं. इससे पहले देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल 'आज तक' ने enba यानी Exchange4media News Broadcasting Awards 2016 में धूम मचाई थी. 'आज तक' को बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला था. enba अवॉर्ड में लगातार तीसरी बार 'आज तक' को बेस्ट चैनल का खिताब से नवाजा गया था.