अपने 71वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को प्रेस के जरिए प्रशंसकों से बात की. दोपहर 12.40 पर अपने घर जलसा में उन्होंने लोगों से बात की. पढ़िए क्या कहा अमिताभ बच्चन ने.
आज सुबह से मुझे अपने मित्रों का, देश भर के प्रशंसकों का संदेश मिल रहा है. उनको मैं ह्रदय से धन्यवाद देता हूं. 45 सालों से आपने हमारा साथ दिया है. इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं बहुत-बहुत. आज के अवसर पर मैं एक छोटी सी घोषणा करना चाह रहा था. वह यह कि हमारे बाबू जी के नाम पर एक ट्रस्ट है. हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट. उसमें हम जितनी भी धनराशि इकट्ठा करते हैं. वह किसी चैरिटेबल ट्रस्ट को दो जाती है. ऊर्जा फाउंडेशन जो है, वह गांव गांव बिजली पहुंचाने का काम करता है. आज के दिन हम एक उदघाटन के रूप में देश भर में तकरीबन तीन हजार घरों में, जहां बिजली नहीं पहुंच पाती है, उसको बदलने की घोषणा कर रहे हैं. नवंबर से सोलर एनर्जी के जरिए इसका काम शुरू हो जाएगा, देश भर में.जहां बिजली नहीं पहुंच सकती, उसका हम उद्घाटन करेंगे. इस काम में ऊर्जा फाउंडेशन का साथ रहेगा.
इसके बाद शुरू हुआ सवाल जवाब राउंड
सबसे बड़ी बधाई के सवाल पर बच्चन बोले कि मेरी पोती आराध्या ने अपनी आवाज में मुझे हैप्पी बर्थडे गाकर विश किया. इससे बड़ी बधाई और खुशी नहीं हो सकती.सलमान खान से फिल्म सेट पर मुलाकात पर बच्चन ने कहा कि ‘मैं तो उनसे कई बार मिलता हूं. ऐसी कोई बात नहीं. वो बगल में ही शूटिंग कर रहे थे. सुना था कि तबीयत ठीक नहीं है, तो जानकारी कर रहा था.’अपने आज के दिन की प्लानिंग पर उन्होंने कहा कि पूरे दिन मित्रों और प्रशंसकों से मिलूंगा. कुछ वक्त के लिए प्रतीक्षा में जाऊंगा. मेरे उस घर में मां-बाबूजी की तमाम यादें हैं.बस उनकी विचारधारा और आशीर्वाद बना रहे.
बोले अमिताभ और लोग मुस्कुराए
बस यही तमन्ना है आज बर्थडे के दिन कि जब तक है जान, तब तक यूं काम करता रहूं. सक्रिय बना रहूं.
मैं मशहूर हूं क्योंकि आप मीडिया वाले हमारा प्रचार करते रहते हैं. टीवी पर हमारे बारे में दिखाते रहते हैं और बस इसीलिए ये सब हो जाता है.
जो लोग मेरी नकल करते हैं, लुक की, आवाज की. उनसे बस यही गुजारित करूंगा कि नकल करते रहिए.
समय बदला है. नई तकनीक और नई पीढ़ी आई है. मैं नई पीढ़ी से बहुत खुश हूं. आशीर्वाद और बधाई देता हूं. अपने को भाग्यशाली समझता हूं कि यदा कदा काम करने को मिल जाता है उनके साथ.
निजी जीवन में बस यही बदल रहा है कि दाढ़ी बाल सफेद हो रहा है. इसके अलावा क्या. परिवार स्वस्थ रहे, खुश रहे. चाहने वालों को शुभकामना देता रहूं.
स्वास्थ बेहतर है. वजह पूछते हैं लोग. तो कहता हूं कि कुछ नहीं है अब बताने को. पहले तो बोलता था कि च्यवनप्राश है. अब वो कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है, तो जितना धारण किया है, वह चल रहा है.
इसके अलावा बच्चन ने ट्वीट के जरिए भी अपने प्रशंसकों को शुक्रिया बोला. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि 11 अक्टूबर गर्ल चाइल्ड डे भी होता है. उन्होंने बताया कि कि प्लान इंडिया एनजीओ के साथ उन्होंने इसके लिए कौन बनेगा करोड़पति का एक एपिसोड भी किया है.