scorecardresearch
 

प्रशंसक से बहस करने पर बेकहम पर लगा जुर्माना

प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम पर एक सॉकर लीग ने एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना लॉस एंजिलिस में एक दोस्ताना मैच के दौरान उनकी अपनी ही टीम के एक प्रशंसक से बहसा-बहसी हो जाने को लेकर लगाया गया है.

Advertisement
X

प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम पर एक सॉकर लीग ने एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना लॉस एंजिलिस में एक दोस्ताना मैच के दौरान उनकी अपनी ही टीम के एक प्रशंसक से बहसा-बहसी हो जाने को लेकर लगाया गया है.

‘कान्टैक्ट म्यूजिक’ के अनुसार पिछले सप्ताहांत में एसी मिलान के साथ दोस्ताना मैच के दौरान बेकहम की लॉस एंजिलिस गैलेक्सी के एक प्रशंसक के साथ बहसा-बहसी हो गई. इसके बाद मेजर सॉकर लीग ने बेकहम पर जुर्माना लगाया. बेकहम ने अपने एल ए गैलेक्सी टीम के कुछ प्रशंसकों को नाराज कर दिया और उन प्रशंसकों ने खेल के दौरान बेकहम को हूट किया.

भीड़ का एक तबका इस बात को स्पष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध था कि वे इन अफवाहों से नाखुश हैं कि बेकहम क्लब को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. प्रशंसकों ने उन्हें पूरे खेल के दौरान हूट किया. एक प्रशंसक तो सुरक्षा को धता बताते हुए बेकहम को ताना मारने मैदान में चला आया. इसने बेकहम को उसे खदेड़ने और उसे चुनौती देने को बाध्य कर दिया.

Advertisement
Advertisement