scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनरों को बेदी ने सिखाए गेंदबाजी के गुर

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रविवार को भारत के पूर्व कप्‍तान और स्पिन दिग्‍गज बिशन सिंह बेदी से गेंदबाजी के गुर सीखे. दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में बेदी ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ करीब तीन घंटे बिताए.

Advertisement
X
बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रविवार को भारत के पूर्व कप्‍तान और स्पिन दिग्‍गज बिशन सिंह बेदी से गेंदबाजी के गुर सीखे. दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में बेदी ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ करीब तीन घंटे बिताए.

इस दौरान उन्‍होंने जेसन क्रेजा और कैमरून व्‍हाइट को गेंदबाजी के संबंध में कुछ सीख दी. उन्‍होंने संवाददाताओं को बताया "मैंने उनके साथ क्रिकेट संबंधी अपने विचारों को बांटा. अब ये उनपर है कि वो इसको किस तरह लेते हैं."

ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों के बारे में उन्‍होंने कहा कि दोनों ही गेंदबाजों में बेहतरीन गेंदबाजी करने की क्षमता है. गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 1-0 से पीछे चल रही है.

Advertisement
Advertisement