गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षाबल (BSF) के जवानों से कहा कि वे बांग्लादेश को मवेशियों की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाएं. गोवा के अल्पसंख्यकों के लिए गोमांस खाना जरूरी
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि मवेशी की तस्करी के खिलाफ BSF की कड़ी निगरानी के चलते बांग्लादेश में हाल के समय में गोमांस के दाम 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.'
राजनाथ ने सीमा चौकी पर BSF के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप अपनी निगरानी और भी बढ़ाएं, ताकि मवेशी की तस्करी पूरी तरह रुक जाए. गोमांस पर पाबंदी के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे लोग
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 में भारत से करीब 17 लाख मवेशियों को तस्करी के जरिए बांग्लादेश भेजा गया. गृहमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने कुछ महीने पहले फर्जी भारतीय मुद्रा, मादक पदार्थों और मवेशियों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एक समिति का गठन किया था. उन्होंने कहा कि समिति ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है और वह अगले 15 से 20 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी कि किस तरह से फर्जी भारतीय मुद्रा, मादक पदार्थों और मवेशियों की तस्करी पर लगाम लगाया जाए, ताकि हम सीमा पर सुरक्षा अधिक सफल ढंग से सुनिश्चित कर सकें.
राजनाथ सिंह ने कहा कि वह उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे, जहां से मवेशियों को सीमा तक पहुंचाया जाता है और फिर बांग्लादेश को तस्करी की जाती है. बांग्लादेशी तस्करों की ओर से बीएसएफ के जवानों पर अक्सर होने वाले हमलों का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि दक्षिण बंगाल सीमा पर तैनात सैनिकों से ऐसे हमलों को विफल बनाने को कहा गया है. साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ रहेंगे.
गृहमंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कई कल्याण योजनाएं शुरू की और मैं आपके लिए भी ऐसा करूंगा. यह पूछे जाने पर कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनकी पश्चिम बंगाल यात्रा राजनीतिक है, सिंह ने इस बारे में सवालों को टालते हुए कहा कि वह अच्छी मित्र हैं और वह उनका काफी सम्मान करते हैं.'
- इनपुट भाषा