पाकिस्तानी रेंजर्स और फौज की गोलियों का हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और उन्होंने भयंकर जवाबी गोलाबारी करके दुश्मनों का कई इलाकों में मुंह बंद कर दिया है. इतना ही नहीं उसके कई फौजी मारे भी गए हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने आतंकियों को भारत में भेजने के लिए सीमा पर बड़े पैमाने पर गोलीबारी की जिससे कई गांवों में भारी नुकसान हुआ. कई नागरिक भी मारे गए और लोगों को पलायन करना पड़ा. इसकी जवाबी कारर्वाई में भारतीय बीएसएफ ने जबर्दस्त गोलाबारी की, जिससे पाकिस्तान को भारी क्षति हुई और उसके कई जवान मारे भी गए हैं. बताया जाता है कि कुल 8 पाकिस्तानी जवान और आतंकी मारे गए हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ को निर्देश दिया है कि वह सख्त जवाबी कारर्वाई जारी रखे ताकि दुश्मनों का मुंह बंद हो जाए. इतना ही नहीं वह खुद भी सीमा के दौरे पर जा रहे हैं ताकि जवानों का हौसला बुलंद रहे.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य अगस्त से ही पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है. भारतीय जवानों की संख्या उस इलाके में तीन गुनी है. भारतीयों ने असरदार ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. पाकिस्तान फौज सीधे हमला न कर रेंजर्स को सपोर्ट कर रही है. उसने अपने 12 आतंकियों की बटालियन को सीमा पर तैनात भी कर दिया है.
बीएसएफ के चीफ डीके पाठक ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा के उल्लंघन और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लेकिन भारत इस बात का ध्यान रखेगा कि बेगुनाह पाकिस्तानी नागरिक इसकी जद में न आएं.