scorecardresearch
 

इंटरव्यू देने के पहले 'पाठशाला' जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब जब भी कोई टीवी इंटरव्यू देंगे तो वो पूरी तैयारी के साथ. भविष्य में राहुल गांधी के किसी भी इंटरव्यू से पहले उनका छद्म साक्षात्कार यानी मॉक इंटरव्यू होगा, ताकि उनके जवाबों पर हो हल्‍ला न मचे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब जब भी कोई टीवी इंटरव्यू देंगे तो वो पूरी तैयारी के साथ. भविष्य में राहुल गांधी के किसी भी इंटरव्यू से पहले उनका छद्म साक्षात्कार यानी मॉक इंटरव्यू होगा, ताकि उनके जवाबों पर हो हल्‍ला न मचे.

Advertisement

बताया जाता है कि इस कवायद में उनकी मदद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे. इस आशय का फैसला राहुल गांधी के एक टीवी इंटरव्यू के बाद लिया गया है, जिसमें उनके जवाब पर कई सवाल उठे थे. इंटरव्यू की तैयारी में राहुल की मदद उनकी बहन प्रियंका गांधी भी करेंगी.

ये भी कहा जा रहा है कि भविष्य में राहुल अब लंबे नहीं बल्कि 30 से 45 मिनट के छोटे इंटरव्यू ही दिया करेंगे, जिसमें कांग्रेस की विचारधारा और दर्शन की झलक मिलेगी. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल की बॉडी लैंग्वेज का भी ध्यान रखेंगे.

गौरतलब है कि राहुल ने हाल इंटरव्यू के दौरान ऐसे जवाब दिए थे, जिसमें उनकी काफी किरकिरी हुई थी. राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस के कुछ सदस्य संभवत: 1984 के सिख दंगों में शामिल थे, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस बयान का सिख संगठनों समेत कई दलों ने जबर्दस्‍त विरोध किया था.

Advertisement
Advertisement