अरविंद केजरीवाल अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करने से एक दिन पहले अन्ना हजारे से मिलने दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में पहुंचे. अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी उनके साथ मौजूद हैं. आपको बता दें कि केजरीवाल ने आजतक से खास मुलाकात में कहा था कि वह 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे.
नई टीम की घोषणा करेंगे अन्ना हजारे
रविवार को दिल्ली में अपनी नई टीम के साथ बैठक करने पहुंचे अन्ना हजारे सोमवार को नई टीम का एलान कर सकते हैं. इससे पहले राजनीतिक पार्टी की घोषणा से क्षुब्ध अन्ना हजारे ने केजरीवाल से सारे संबंध तोड़ने की घोषणा की थी. हालांकि केजरीवाल ने कहा था कि हम अच्छा काम करेंगे और तीन-चार महीनों के बाद अन्ना हजारे उनके साथ आ जाएंगे.