scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज की मदद से पहले बदल गए थे ललित मोदी के सुर, Twitter पर किया था बीजेपी का समर्थन

पिछले साल जुलाई में जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिटिश सरकार को कहा था कि वो आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को नियमों के मुताबिक ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स दे सकती है, उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय की मोदी के खिलाफ जांच अंतिम पड़ाव पर थी.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज और ललित मोदी (फाइल फोटो)
सुषमा स्वराज और ललित मोदी (फाइल फोटो)

पिछले साल जुलाई में जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिटिश सरकार को कहा था कि वो आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को नियमों के मुताबिक ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स दे सकती है, उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय की मोदी के खिलाफ जांच अंतिम पड़ाव पर थी.

ललित मोदी के बदले थे सुर
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जब सुषमा स्वराज ने ब्रिटिश सरकार से ललित मोदी के लिए बात की थी, उसके कुछ दिन पहले ही ललित मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के समर्थन में कुछ ट्वीट्स भी किए थे. उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली की तारीफ करते हुए लिखा था कि उनके विदेशी दोस्त तब बहुत उत्साहित थे, जब जेटली बजट पेश कर रहे थे. जबकि इससे पहले वो जेटली पर राजस्थान चुनाव से पहले पार्टी के टिकट बेचने समेत कई गंभीर आरोप लगा चुके थे.

सुषमा स्वराज को किया था टैग
ललित मोदी ने जब बीजेपी के पक्ष में ट्वीट करने शुरू किए थे, तब उन्होंने अमित शाह को बीजेपी का अध्यक्ष बनने के लिए शुभकामना का ट्वीट सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा का भी लिंक शेयर किया था.

अभी शादी के समारोह में हूं: ललित मोदी
ललित मोदी इन दिनों वेनिस में एक निजी समारोह में हैं. इसलिए उन्होंने सुषमा स्वराज से अपनी नजदीकियों और ट्रैवल वीजा पर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

सुषमा स्वराज के पति पर भी आरोप
कांग्रेस ने सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व आईपीएल प्रमुख ने उनके पति स्वराज कौशल को उनके भतीजे का 2013 में ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने में मदद की थी. विपक्षी पार्टियों ने यह आरोप लगाते हुए सुषमा से इस्तीफे की मांग की कि कानून के एक भगोड़े की मदद करके उन्होंने गलत काम किया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की भूमिका ‘संदेह के घेरे में है.’

सुषमा की बेटी लड़ रही है ललित मोदी का केस
खबर यह भी है कि ललित मोदी पर कोर्ट में चल रहे केस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज लड़ रही हैं. ये बात सामने आने के बाद विपक्ष को सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है. बता दें कि ललित मोदी पर आईपीएल में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है.
सपा ने साथ देकर किया सभी को हैरान विपक्षी दलों से अलग रवैया दिखाते हुए समाजवादी पार्टी ने ललित मोदी की मदद करने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का खुलकर समर्थन किया और कहा कि सुषमा ने कोई अपराध नहीं किया है क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों को जरूरत के समय लोगों की मदद करनी पड़ती है.

सुषमा का इस्तीफा मांग रही कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि वे तिल का ताड़ बना रहे हैं और हर मुद्दे पर इस्तीफा मांगना चलन हो गया है. यादव ने कहा, सुषमा की ओर से ब्रिटेन का वीजा हासिल करने के लिए मानवीय आधार पर ललित मोदी की मदद करना पूरी तरह सही है. राजनीतिक लोगों को इस तरह के हालात में लोगों की मदद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, क्या गलत है अगर किसी व्यक्ति की विदेश में अपनी पत्नी के उपचार के लिए वीजा पाने में मदद की जाती है.

विपक्ष ने छोड़े बयानों के तीर

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सुषमा पर हमला बोला और उनके इस्तीफे की मांग की. साथ ही प्रधानमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने को कहा.

बीजेपी और RSS दोनों ने किया बचाव
इस मामले में बीजेपी के साथ ही आरएसएस ने भी सुषमा के कदम को मजबूती से ‘उचित’ ठहराया है और उनके इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह सही है . हम इसे उचित ठहराते हैं और सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है.' बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुषमा का मजबूती के साथ बचाव करते हुए कहा कि विदेश मंत्री ने ‘मानवीय’ ढंग से काम किया और इसमें कोई ‘बड़ा नैतिक’ मुद्दा शामिल नहीं था. इस मुद्दे पर उठे ‘बवाल’ को खारिज करते हुए शाह ने कहा कि ‘राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास का कोई परिणाम नहीं मिलेगा’. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि उन्होंने क्वात्रोची-एंडरसन जैसी मदद तो नहीं की.

कांग्रेस ने किया कड़ा प्रहार
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार से 11 सवाल पूछे और उनके आधार पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, ‘लोग पूछ रहे हैं कि क्या PM मोदी, ललित मोदी की मदद कर रहे हैं.’ सुरजेवाला ने सुषमा के उस बयान को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने मानवीयता के आधार पर ललित मोदी की मदद की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement