scorecardresearch
 

योग दिवस से पहले भारत नहीं इस जगह इकट्ठा हो रहे योग प्रेमी

आयोजकों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सभी उम्र के शुरुआती और अनुभवी योगियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में कई समूह सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गईं.

Advertisement
X
फोटो: Getty
फोटो: Getty

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमी यहां शनिवार को एक स्टेडियम में एक विशाल कक्षा के लिए जमा हुए. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, विश्व योग दिवस से पहले वांडर्स स्टेडियम में बड़े पैमाने पर सत्र आयोजित किया गया. विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.

आयोजक योग वर्क्‍स ने योग स्थल पर कहा, "हम पूरे योग समुदाय को एक साथ लाने और अद्भुत योगाभ्यास के लिए अपने जुनून को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं."

माइग्रेन के लिए किसी दवा से कम नहीं है ये योगासन, ऐसे करें

आयोजकों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सभी उम्र के शुरुआती और अनुभवी योगियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में कई समूह सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गईं.

प्रतिभागियों ने चटाई पर अपने आसन के अभ्यास किए.

Advertisement

मोटापे से पाएं छुटकारा, करें ये योगासन

योग वर्क्‍स ने कहा, "हालांकि कार्यक्रम मुफ्त था, लेकिन सभी को वंचित युवाओं के लिए दान देने को कहा गया था."

Advertisement
Advertisement