scorecardresearch
 

दत्त परिवार की बहू नहीं है मान्‍यता: प्रिया दत्त

प्रिया दत्त ने पहली बार मान्‍यता पर कहा कि वह सुनील दत्त और नरगिस दत्त के परिवार की बहू नहीं है. वह संजय दत्त की बीवी नहीं है.

Advertisement
X
प्रिया दत्त
प्रिया दत्त

प्रिया दत्त ने पहली बार मान्‍यता पर कहा कि वह सुनील दत्त और नरगिस दत्त के परिवार की बहू नहीं है. वह संजय दत्त की बीवी नहीं है. उसने केवल मेरे भाई को अपनी राजनीतिक और फिल्‍मी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए यह सब ढोंग रचा है.

हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता और पूर्व कांग्रेसी नेता स्‍वर्गीय सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने कहा कि मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे पिता आज की स्थिति देखने के लिए जिंदा नहीं हैं. सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि समाजवादी पार्टी से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की घोषणा पर वह हैरान हैं. संजय दत्त ने पूरे परिवार से कोई सलाह नहीं ली.
 
एक अखबार को दिए साक्षात्‍कार में हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता और पूर्व कांग्रेसी नेता स्‍वर्गीय सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने कहा कि संजय दत्त की पत्‍नी मान्‍यता के कारण दत्त परिवार की छवि खराब हुई है.

प्रिया ने कहा कि अगर संजू चुनाव लड़ना चाहते थे तो उन्‍हें सही समय पर कांग्रेस से टिकट मिल सकता था. हमारे पिता ने आज तक कभी समाजवादी पार्टी से नाता नहीं रखा है.

Advertisement
Advertisement