वेस्टइंडीज के स्पिनर सुलेमान बेन पर दो वनडे का प्रतिबंध लगा दिया गया जबकि आस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन और मिशेल जानसन पर खेल भावना के उल्लंघन के दोषी पाये जाने के बाद जुर्माना लगाया गया. ये खिलाड़ी गुरुवार को दोनों टीमों के बीच चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में आपस में उलझ गये थे.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘वेस्टइंडीज के स्पिनर सुलेमान बेन पर दो अंकों का प्रतिबंध लगाया गया जबकि ब्रैड हैडिन और मिशेल जानसन पर क्रमश: 25 और 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया.’ संहिता के मुताबिक दो अंक के प्रतिबंध का मतलब है कि खिलाड़ी एक टेस्ट या दो वनडे नहीं खेल पायेगा. इनमें से जो भी पहले पड़ेगा, वैसा ही प्रतिबंध लगेगा.