पाकिस्तान की आतंकविरोधी स्पेशल अदालत ने बेनजीर भुट्टो के कत्ल के मामले में वहां के पूर्व सेनाअध्यक्ष परवेज मुशरर्फ को दोषी करार दिया है.
मुशरर्फ पर इससे पहले भी बेनजीर की हत्या के लिए उंगली उठती रही थीं. अपने मरने से पहले भुट्टो ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई थी और कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके दोषी परवेज मुशरर्फ होंगे.