scorecardresearch
 

बेनजीर-इमरान प्रेम कहानी बकवास: पीपीपी

पाकिस्तान की सत्ताधारी पीपीपी ने आज एक किताब के पार्टी की पूर्व अध्यक्ष बेनजीर भुट्टो और क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान के प्रेम संबंध के दावे को ‘विक्षोभकारी और दुर्भावनाशील’ करार देते हुए खारिज कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान की सत्ताधारी पीपीपी ने आज एक किताब के पार्टी की पूर्व अध्यक्ष बेनजीर भुट्टो और क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान के प्रेम संबंध के दावे को ‘विक्षोभकारी और दुर्भावनाशील’ करार देते हुए खारिज कर दिया.

'दुर्भावनाशील है दावा'
पाकिस्तान की सत्ताधारी पीपीपी ने आज एक किताब के पार्टी की पूर्व अध्यक्ष बेनजीर भुट्टो और क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान के प्रेम संबंध के दावे को ‘विक्षोभकारी और दुर्भावनाशील’ करार देते हुए खारिज कर दिया.ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शमशुल हसन ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान बेनजीर का खान के साथ कोई लेना-देना नहीं था.

बेहद नजदीक थे बेनजीर-इमरान!
हसन का यह वक्तव्य खान की नई आत्मकथा के उस खुलासे के बाद आाया है, जिसमें कहा गया था कि क्रिकेटर खान और बेनजीर के बीच ऑक्सफोर्ड में पढ़ने के दौरान ‘नजदीकी और शारीरिक संबंध’ थे. यह आत्मकथा क्रिस्टोफर सैंडफोर्ड ने लिखी है. किताब में दावा किया गया है कि खान की मां ने एक बार दोनों की शादी कराने का भी असफल प्रयास किया था.

सस्ती लोकप्रियता बंटोरने की कोशिश
भुट्टो परिवार के साथ लंबे अरसे से जुड़े रहे हसन ने इन दावों को ‘निराधार, विक्षोभकारी और दुर्भावनापूर्ण’ बताया है. हसन ने कहा कि बेनजीर के कभी किसी के साथ प्रेम संबंध नहीं रहे और उनकी आसिफ अली जरदारी के साथ शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी. हसन ने कहा ‘‘यह इमरान खान की नई आत्मकथा को लोकप्रिय बनाने का सबसे सस्ता संभावित रास्ता है.’’ किताब लिखने के पूर्व खान और उनकी पत्नी जेमिमा का साक्षात्कार लेने वाले स्टैंडफोर्ड ने दावा किया है कि एक सूत्र ने उन्हें बताया कि 21 वर्षीय बेनजीर लेडी मार्गरेट हॉल में पढ़ने के दौरान खान के करीब आईं.

Advertisement

इमरान ने भी किया इनकार
दूसरी ओर इमरान खान ने भी बेनजीर के साथ अपने रिश्तों के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा ‘‘हां, किताब के लिए मेरा साक्षात्कार लिया गया, लेकिन यह क्या लिखा गया है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरे उनके साथ शारीरिक संबंध के बारे में बात बकवास है और न ही मेरी मां ने कभी हमारी शादी कराने की कोशिश की थी. हम सिर्फ दोस्त थे, और कुछ नहीं.’’

Advertisement
Advertisement