एक डिपॉजिट कम्पनी के एक एजेंट ने उत्तरी 24-परगना जिले में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. उधर, पश्चिम बंगाल चिट फंड घोटाले से उबरने की कोशिश में लगा हुआ है.
एक चिट फंड कम्पनी सन्मार्ग के 27 वर्षीय कर्मी उज्जवल समद्दर को बशीरहाट में अपने घर में रविवार को फांसी पर झूलता पाया गया. पुलिस ने कहा कि अप्रैल में शारदा समूह की गतिविधियों का भंडाफोड़ होने के बाद जमाकर्ता लगातार समद्दर के पीछे पड़े हुए थे.
एक छात्र ने गटका कीटनाशक
एक अन्य घटना में शारदा समूह में 75 हजार रुपये लगा चुके एक छात्र ने रविवार को कीटनाशक खा ली थी. वह अभी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है.
11वीं कक्षा का छात्र सहानुर इस्लाम शारदा समूह का भंडाफोड़ होने के बाद से अवसादग्रस्त था. वह सुरक्षा गार्ड के रूप में पार्टटाइम नौकरी भी करता था.
इस्लाम के पिता ने कहा, 'वह अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए पैसा जमा करता था. कंपनी का भंडाफोड़ होने के बाद उसने पैसे वापस लेने चाहे, लेकिन उसे पैसा नहीं मिला. कुछ दिनों से वो अवसादग्रस्त था और पिछले रविवार को उसने कीटनाशक खाकर खुद को समाप्त करने की कोशिश की.'