scorecardresearch
 

नोटबंदी पर ममता का वार, मोदी बाबू आपकी पूजा करें या लोगों को बचाएं ?

मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी के बाद ​पैसा नहीं मिल रहा है, आज पता चला है कि आधार कार्ड नहीं होने से 100 दिनों का काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी 12 प्रतिशत गांवों में बैंक ही नहीं है इस फैसले से देश का सर्वनाश किया जा रहा है.

Advertisement
X
ममता का मोदी पर वार
ममता का मोदी पर वार

Advertisement

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को भले ही पचास दिनों का समय बीत गया हो लेकिन ममता बनर्जी इसे लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है. नोटबंदी के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और तापस पाल की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार पर कटाक्ष कर रही है. सोमवार को ​पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के शहर बर्दवान ​में आयोजित माटी उत्सव को संबोधित करने पहुंची ममता ने एक बार फिर मोदी को आड़े हाथों लेते हुए राज्य ही नहीं बल्कि देश भर के उद्योग धंधो को बंद करने का ​काम बताया.

ममता ने कहा कि हमारे पीछे सीबीआई, आईटी लगाने से क्या होगा, कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे. मोदी बाबू चाहें तो सभी को अरेस्ट कर लें, भारत को सिर्फ जेल बनाएंगे. ममता ने कहा कि राष्ट्रपति को इस मामले में दखलअंदाजी कर स्थिति में सुधार की पहल करनी चाहिए, ममता ने कहा कि हम अगले 72 घंटों के लिए इसके लिए आंदोलन करने जा रहे हैं.

Advertisement

माटी उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में यहाँ पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि वो जानती है व्यवसाय में मंदी चल रही है, उन्होंने कहा कि इससे मैं बहुत दुखी हूं. मुझे पता है कि किसान रबी की फसल का काम नहीं कर पाएं है. ममता ने कहा कि बर्दवान के एक गांव का किसान बैंक में पैसा नहीं होने के कारण मजदूरों को पैसा नहीं दे पाया और अपने आप को मार डाला. ममता बोलीं कि कैशलेस इंडिया का बात किया जा रहा है, कैश ही नहीं हैं और कैशलेस इंडिया की बातें.

मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी के बाद ​पैसा नहीं मिल रहा है, आज पता चला है कि आधार कार्ड नहीं होने से 100 दिनों का काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी 12 प्रतिशत गांवों में बैंक ही नहीं है इस फैसले से देश का सर्वनाश किया जा रहा है.

ममता बोलीं कि अब पेट्रोल पंप पर भी कार्ड नहीं चलेगा तो क्या होगा, लगातार कारखाने बंद हो रहें है. ममता बोलीं तो क्या मोदी बाबू, आपकी पूजा करें या लोगों को बचाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को बैंकों से पैसा निकालने में काफी परेशानी आ रही है, 40 प्रतिशत बैंकों में पैसा नहीं है और 60 प्रतिशत पैसा बंद हैं.

Advertisement
Advertisement