scorecardresearch
 

केरल: दिहाड़ी मजदूर की एक करोड़ की लॉटरी लगी

केरल के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने गए पश्चिम बंगाल के मजदूर मुफिजुल शेख की दुनिया एक ही दिन में बदल गई. काम के पहले दिन ही मुफिजुल ने एक करोड़ की लॉटरी जीत ली.

Advertisement
X
बंगाल के बर्धमान जिले का रहने वाला है मुफिजुल
बंगाल के बर्धमान जिले का रहने वाला है मुफिजुल

Advertisement

जो व्यक्ति एक हफ्ते पहले अपने घर का खर्च भी ठीक से नहीं चला पा रहा था वह आज एक करोड़ रुपये का मालिक है. पश्चिम बंगाल का मुफिजुल रहीमा काम की तलाश में केरल गया था. यहां एक दिन बाद ही उसने राज्य सरकार की करुण्य लॉटरी जीत ली.

पेशे से मजदूर शेख पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं. अब यह पैसा केरल में चेवुर के एक बैंक में जमा कर दिया है. शेख गुरुवार को वापस कोलकाता पहुंचेंगे.

पुलिस स्टेशन में गुजारी पूरी रात
शेख बीते हफ्ते काम की तलाश में बंगाल छोड़कर केरल गए थे. केरल में उन्हें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम भी मिला. अपनी पहली दिहाड़ी से मुफिजुल ने 50 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी. अपने लॉटरी जीतने की जानकारी मिलने के बाद शेख ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया. शेख को डर था कि पैसों की वजह से उसपर कोई हमला भी कर सकता है. इसलिए उसने पूरी रात पुलिस स्टेशन में गुजार दी. इसके बाद पुलिस शेख को पास के बैंक में ले गई ताकि वह अकाउंट खुलवा सके और इनामी राशि को डिपॉजिट करवा सके.

Advertisement

परिवार में खुशी के साथ चिंता भी
मुफिजुल के परिवार में इस बात से खुशी का माहौल तो हैं लेकिन वे मुफिजुल की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं. परिवार को लग रहा है कि उनके बेटे पर कोई हमला भी हो सकता है. परिवारवालों के मुताबिक वे इस पैसे से सबसे पहले एक घर बनवाएंगे और कोई बिजनेस शुरू करेंगे.

Advertisement
Advertisement