scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के लिए मतदान

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक पांच चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाना है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक पांच चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाना है. पहले चरण के तहत, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनापुर और पूर्व में माओवादियों के मजबूत गढ़ रहे जंगल महल के पुरुलिया जिलों में मतदान कराया जायेगा. कुल 58,865 सीटों पर होने जा रहे चुनावों में से 6,274 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध किया गया है और इसमें तृणमूल कांग्रेस का बहुमत है. 17 जिलों में कुल एक लाख 70 लाख प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. ज्यादातर पंचायत और जिला परिषद का नियंत्रण अभी वाम मोर्चे के हाथों में हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी वर्ष 2011 के विधानसभा चुनावों में मिली जीत को दोहराने को लेकर आश्वस्त है.

Advertisement

इसके अलावा आज दिनभर निम्न खबरों पर रहेगी नजर...

दिल्ली गैंगरेप केस के नाबालिग आरोपी पर फैसला
दिल्ली गैंगरेप केस के छठे और नाबालिग आरोपी के मामले में जुवेनाइल बोर्ड अपना फैसला सुनाएगा. इस केस में ये पहला फैसला होगा. पिछले साल 16 दिसंबर को हुए दिल्ली गैंगरेप के समय इस आरोपी की उम्र साढ़े सत्रह साल थी. इस वजह से केस में बाकी पांच आरोपियों के साथ उसका मुकदमा नहीं चला. गैंगरेप की शिकार पीड़ित छात्रा की 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी.

बोधगया ब्लास्ट
बोधगया ब्लास्ट के चार दिन बाद भी एनआईए को अबतक ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. मौका-ए-वारदात से NIA को एक पर्ची मिली है जिस पर तीन फोन नंबर लिखे थे. तीन में से दो नंबर काम नहीं कर रहे हैं जबकि एक नंबर धमाकों से कुछ समय पहले तक चालू था. उस नंबर से सुबह 4 बजे के करीब एक के बाद एक 9 मैसेज भेजे गए.

Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल
वेस्ट इंडीज में खेली जा रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को आखिरी लीग मैच में हराकर फाइनल में जगह बनाई. मैच शाम को 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू होगा. इस बीच खबर ये भी है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में मैदान में उतर सकते हैं.

एशेज सीरीज में पहले टेस्ट का दूसरा दिन
2013 ऐशेज टेस्ट के पहले दिन 14 विकेट गिरे. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 215 रन पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement