scorecardresearch
 

‘चुनाव आयोग को चूड़ियां पहननी पड़ेंगी और मुंह भी छिपाता फिरेगा’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लोकतांत्रिक बदला लेने पर जोर देने के एक दिन बाद उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को कहा कि पंचायत चुनावों के बाद राज्य चुनाव आयोग मुंह छिपाता फिरेगा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को कहा कि पंचायत चुनावों के बाद राज्य चुनाव आयोग मुंह छिपाता फिरेगा.

Advertisement

तृणमूल नेता और राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने पश्चिमी मिदनापुर जिले के दातोन में आयोजित पार्टी की रैली में कहा, ‘चुनाव के बाद (राज्य चुनाव) आयोग को चूड़ियां पहननी होगी और वह पर्दे में छिप जाएगा.’
गौरतलब है कि यह बयान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य निर्वाचन आयोग से लोकतांत्रिक बदला लेने पर जोर देने के एक दिन बाद आया है. ममता ने कहा था कि राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) राज्य सरकार से परामार्श किए बगैर मममाने फैसले ले रहा है. और उन्होंने इसी पंचायत चुनाव सभा में राज्य निर्वाचन आयोग का नाम लिए बगैर उससे लोकतांत्रिक बदला लेने का संकल्प किया था.

ममता ने कहा था, ‘चुनाव रमजान के दौरान हो रहे हैं. क्या यह दुर्गा पूजा के दौरान होगा, क्या हम ऐसा चाहेंगे? रमजान मुसलमानों के लिए इसी तरह महत्वपूर्ण है. वे रोजा रखते हैं और मतदान करने में उन्हें असुविधा होगी.’ उन्होंने 19 जुलाई के तीसरे चरण के मतदान का जिक्र करते हुए कहा, ‘मतदान की तारीख एक शुक्रवार को रखी गई है. क्या (एसईसी को) हमसे पूछना जरूरी नहीं लगा.’ गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते चुनाव की तारीखें 11, 15, 19, 22 और 25 जुलाई तय की थी.

Advertisement
Advertisement