पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि नेपाल की सरकार ने अपने यहां आए भयंकर भूकंप के बाद पश्चिम बंगाल सरकार से मदद मांगी है और राज्य वहां के लिए राहत टीम भेज रहा है.
उत्तर बंगाल जाते वक्त ममता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर बागडोगरा रवाना होने से पहले कहा कि सिलीगुड़ी की उनकी यात्रा का उददेश्य शनिवार को आए भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करना है. ममता ने कहा कि उत्तर बंगाल कल के भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ और जलपाईगुड़ी, नक्सलबाड़ी तथा सिलीगुड़ी में तीन मौतें हुई हैं. सिलीगुड़ी में सरकारी अस्पताल में 55 घायलों को भर्ती कराया गया है.
ममता ने कहा कि बंगाल के 31 पर्यटक नेपाल में फंसे हुए हैं और उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर पहले नयी दिल्ली और फिर राज्य में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर गये राज्य के सभी 15 पर्वतारोही सुरक्षित हैं. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी उपाय करेगी.