scorecardresearch
 

बंगाल: रेलवे स्टेशनों पर गंदे शौचालयों से महिलाएं परेशान

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों के शौचालयों में पानी और स्वच्छता की कमी के कारण 70 फीसदी महिला यात्री उनका प्रयोग नहीं करती हैं. यह जानकारी बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण में सामने आई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों के शौचालयों में पानी और स्वच्छता की कमी के कारण 70 फीसदी महिला यात्री उनका प्रयोग नहीं करती हैं. यह जानकारी बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण में सामने आई. अब ट्रेन के शौचालयों में नहीं दिखेंगी गंदी बातें

Advertisement

राज्य के उत्तर में कृष्णागर से लेकर दक्षिण में लक्ष्मीकांतपुर तक के सभी 73 रेलवे स्टेशनों पर हुए इस आधारभूत सर्वेक्षण के परिणामों के मुताबिक 73 फीसदी महिला यात्रियों ने रेलवे स्टेशनों पर बने शौचालयों में आवश्यक वस्तुओं की कमी बताई. सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीएफएआर) की श्रृमणा मजूमदार ने रिपोर्ट जारी करते समय बताया, 'पानी, बाल्टी और मग की अनुपस्थिति उन्हें शौचालयों का प्रयोग करने से रोकते हैं और इससे उनकी गातिशीलता प्रभावित होती है.'

उन्होंने कहा, '97 फीसदी महिलाओं ने शौचालयों में साबुन और वॉश बेसिन न होने की शिकायत की.' इसी साल सितंबर में किए गए इस सर्वेक्षण में 1000 स्थानीय रेल यात्रियों ने भाग लिया और इसमें दो सप्ताह का समय लगा. इस सर्वेक्षण को सीएफएआर से मदद प्राप्त महिला मंच एलॉर दिशा ने पूरा किया. इस सर्वेक्षण में 80 फीसदी महिलाओं ने भाग लिया जबकि 20 फीसदी पुरुष इसमें शामिल थे.

Advertisement

सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण में भाग लेने वाली आधे भी से अधिक महिलाओं ने कहा कि उन्हें स्टेशन के शौचालयों का इस्तेमाल न करना पड़े इसलिए वह कम पानी पीती हैं.

Advertisement
Advertisement