scorecardresearch
 

कोलकाता: रहस्यमयी हालत में टीवी एक्टर रोनी चक्रवर्ती की लाश बरामद

बंगाल के एक टेलीविजन कलाकार रोनी चक्रवर्ती की लाश रहस्यमय परिस्थितियों में उनके घर के नजदीक तालाब में बरामद से गई. शुक्रवार को ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाई पास से पुलिस को उनकी लाश मिली. घटनास्थल से एक्टर का मोबाइल और बाइक भी बरामद की गई है.

Advertisement
X
RONEN CHAKRABORTY (FILE PHOTO)
RONEN CHAKRABORTY (FILE PHOTO)

बंगाल के मशहूर टेलीविजन कलाकार रोनी चक्रवर्ती की लाश रहस्यमय परिस्थितियों में उनके घर के नजदीक तालाब में बरामद से गई. शुक्रवार को ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाई पास से पुलिस को उनकी लाश मिली. घटनास्थल से एक्टर का मोबाइल और बाइक भी बरामद की गई है.

Advertisement

परिवार के मुताबिक रोनी शाम को काम से घर वापस लौटने के बाद जिम गए. फिर वो पास के तालाब में स्विमिंग करने निकल गए. देर रात जब वो घर वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने सर्वे पार्क पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी.

छानबीन के दौरान पुलिस को उनकी लाश मिली. अस्पताल में उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

रोनी की मौत हत्या है, दुर्घटना है या फिर आत्महत्या, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement