scorecardresearch
 

बंगलुरु: फ्रेंच एंबेसी का मिला धमकी भरा खत, पता निकला गलत

बंगलुरु में फ्रेंच एंबेसी को खत मिला है, जिसमें धमकी दी गई है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत न आएं. पुलिस को शक है ये किसी की शरारत है क्योंकि उसपर लिखा पता गलत निकला है और अंग्रेजी भाषा में लिखे इस खत में काफी गलतियां हैं.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे ओलांद
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे ओलांद

Advertisement

बंगलुरु में फ्रेंच एंबेसी में एक धमकी भरा खत आया है, जिसमें कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत नहीं आने चाहिए. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ओलांद मुख्य अतिथि बनकर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये फर्जी खत है और इसपर लिखा पता गलत है.

ओलांद को धमकी
एडिश्नल कमिश्नर(कानून-व्यवस्था) चरण रेड्डी ने बताया कि इस मामले में 10 तारीख को केस दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि ये एक पन्ने का खत है, जो अंग्रेजी में लिखा गया है और उसमें ग्रमैटिकली काफी गलतियां हैं. उन्होंने कहा, ये फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को लेकर सामान्य धमकी है, जो दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने भारत आ रहे हैं . खत में कहा गया है कि वो भारत न आएं.'

Advertisement

नहीं मिला पता
खत पर चेन्नई का पता लिखा था लेकिन जब इसे ढ़ूंढने की कोशिश की गई तो पता लगा कि ऐसा कोई पता है ही नहीं. रेड्डी ने कहा, 'एक टीम को चेन्नई भेजा गया लेकिन खत पर लिखा पता कहीं है ही नहीं. हम फ्रेंच वाणिज्य दूतावास के संपर्क में हैं' पुलिस को शक है कि ये किसी की शैतानी भरी हरकत हो सकती है लेकिन ओलांद और गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर कोई कोताही नहीं बरती जा रही और इसकी गहराई से जांच की होगी.

अल-कायदा का नाम
धमकी भरे इस खत के आखिर में आतंकवादी संगठन अल-कायदा का नाम लिखा हुआ था. इस मामले में 10 जनवरी को केस दर्ज किया गया था और बंगलुरु पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

फ्रांस पिछले एक साल से ISIS के खिलाफ लड़ाई में शामिल है. पिछले साल नवंबर में फ्रांस की राजधानी पेरिस में ISIS ने एक ही दिन में सिलसिलेवार आतंकी हमले किए थे, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement
Advertisement