देशभर में लोकसभा चुनाव के जोर के बीच कर्नाटक के एक स्कूल में एक अजीबोगरीब वाकया हो गया जब एक प्रश्न पत्र में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को कछुए से जोड़ दिया गया था. यह सवाल सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो टीचर को स्कूल प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया. इस घटना पर स्कूल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
राजधानी बेंगलुरु के माउंट कार्मेल इंग्लिश हाईस्कूल में टीचर ने आठवीं कक्षा के प्रश्न पत्र में सवाल पूछा, 'किसान का मित्र कौन है? केंचुआ या मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी या बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा.
कन्नड़ भाषा में पूछा गया यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने जिम्मेदार टीचर के खिलाफ कार्रवाई की. स्कूल के प्राचार्य राघवेंद्र ने मीडिया को बताया कि प्रश्न पत्र बनाने के लिए जिम्मेदार टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है.
प्राचार्य ने कहा कि प्रशासन की जानकारी के बिना इसे आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा में शामिल किया गया था.
बता दें, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा खुद को रैठा बंधु यानी किसानों के मित्र कहते हैं, जबकि कुमारस्वामी खुद को किसानों का नेता बताते हैं. स्कूल प्रशासन ने कहा कि परीक्षा में पूछे गए सवाल का मकसद किसी राजनीतिक दल या विचारधारा को प्रमोट करना नहीं था.