बेंगलुरु में कासुवनाहाली के सरजापुर रोड पर निर्माणाधीन एक इमारत ढह गई जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर घायल हो गए हैं.
घायल हुए सातों मजदूरों को इमारत से निकाल लिया गया है. इमारत के ढहने के दौरान वहां पर निर्माण कार्य चल रहा था, और ढेरों मजदूर इसकी चपेट में आ गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में जुट गई है.#Bengaluru: Three people dead, seven injured admitted to hospital in incident where a building collapsed on Kasuvanahalli's Sarjapur road
— ANI (@ANI) February 15, 2018