केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा है. बाराबंकी में एक कार्यक्रम में पहुंचे बेनीप्रसाद वर्मा ने इस बार आडवाणी की तारीफ को लेकर मुलायम पर बयान के बाण छोड़े है.
हांलाकि उन्होंने मुलायम का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि जो पार्टी ही हमेशा झूठ बोलती है उसके नेता कैसे सच पर कायम रह सकते है.
उधर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने नए सियासी समीकरण के संकेत देने के बाद से कांग्रेस ने इशारों-इशारों में उन पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कुछ पार्टियां विचारधारा के अनुरूप नहीं, बल्कि मौका देखकर राजनीति करती हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि सरकार स्थिर है और तीसरे मोर्चे का कोई अस्तित्व नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सांगली में हुई एक रैली में मुलायम ने कहा कि आने वाले चुनावों के बाद केंद्र में कई दलों की मिली-जुली सरकार बनेगी. मुलायम ने कहा कि केंद्र में फिलहाल गठबंधन की ही सरकार चलने वाली है. ऐसे में वक्त आ गया है कि एक विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएं.